DiscoverTheAbbieChura liya hai tumne jo dil ko & O mere dil ke chain | Mashup
Chura liya hai tumne jo dil ko & O mere dil ke chain | Mashup

Chura liya hai tumne jo dil ko & O mere dil ke chain | Mashup

Update: 2020-04-06
Share

Description

चुरा लिया है तुमने जो दिल को
नज़र नहीं चुराना सनम
बदल के मेरी तुम जिंदगानी
कही बदल ना जाना सनम
ले लिया दिल
हाय मेरा दिल
हाय दिल लेकर मुझको ना बहलाना
चुरा लिया है तुमने जो दिल को
नज़र नहीं चुराना सनम
बदल के मेरी तुम जिंदगानी
कही बदल ना जाना सनम
बहार बन के आऊँ
कभी तुम्हारी दुनिया में
गुज़र ना जाए ये दिन
कही इसी तमन्ना में
बहार बन के आऊँ
कभी तुम्हारी दुनिया में
गुज़र ना जाए ये दिन
कही इसी तमन्ना में
तुम मेरे हो
हो तुम मेरे हो
आज तुम इतना वादा करते जाना
चुरा लिया... चुरा लिया है तुमने जो दिल को
नज़र नहीं चुराना सनम
बदल के मेरी तुम जिंदगानी
कही बदल ना जाना सनम
सजाऊंगा लूट कर भी
तेरे बदन की डाली को
लहू जिगर का दूंगा
हंसी लबों की लाली को
सजाऊंगा लूट कर भी
तेरे बदन की डाली को
लहू जिगर…. | ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
अपना ही साया देख के तुम
जानेजहाँ शर्मा गए
अभी तो ये पहली मंजिल है
तुम तो अभी से घबरा गए
मेरा क्या होगा सोचो तो ज़रा
हाय ऐसे न आहें भरा कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
आपका अरमां आपका नाम
मेरा तराना और नहीं
इन झुकती पलकों के सिवा
दिल का ठिकाना और नहीं
जंचता ही नहीं आँखों में कोई
दिल तुमको ही चाहे तो क्या कीजिए
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
यूं तो अकेला भी अक्सर
गिर के संभल सकता हूँ मैं
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा
दुनिया बदल सकता हूँ मैं
माँगा है तुम्हें दुनिया के लिए
अब ख़ुद ही सनम फैसला कीजिए
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन
ओ मेरे...

---

Send in a voice message: https://anchor.fm/theabbie/message
Support this podcast: https://anchor.fm/theabbie/support
Comments 
00:00
00:00
1.0x

0.5x

0.8x

1.0x

1.25x

1.5x

2.0x

3.0x

Sleep Timer

Off

End of Episode

5 Minutes

10 Minutes

15 Minutes

30 Minutes

45 Minutes

60 Minutes

120 Minutes

Chura liya hai tumne jo dil ko & O mere dil ke chain | Mashup

Chura liya hai tumne jo dil ko & O mere dil ke chain | Mashup

TheAbbie